:: कविता ::
सुनो मन अब यह कर लो निश्चय
" सुनो मन अब यह कर लो निश्चय,
न होगे विचलित,मिले जय-पराजय ।
अब टूट चला वह सम्मोहन,
बीते कुछ दिन, रहा भ्रम और संशय,
सुनो मन अब यह कर लो निश्चय,
न होगे विचलित,मिले जय-पराजय ।
क्या स्वप्न थे वह प्रणय निवेदन,
अभिसार वह था ,कल्पना का विषय,
सुनो मन अब यह कर लो निश्चय,
न होगे विचलित,मिले जय-पराजय ।
सामयिक मनो-भँवर था अति-विकट,
सदैव आन्दोलित रहा सुकोमल ह्रदय,
सुनो मन अब यह कर लो निश्चय,
न होगे विचलित,मिले जय-पराजय ।
सम्बन्धों के तड़ित-मायाजाल से,
स्थिर हुआ अब जाके परिचय,
सुनो मन अब यह कर लो निश्चय,
न होगे विचलित,मिले जय-पराजय ।
शांत हुआ,स्पष्ट हो गया,
उस करबद्ध निवेदन का आशय,
सुनो मन अब यह कर लो निश्चय,
न होगे विचलित,मिले जय-पराजय ।
तब भी स्त्रवित रक्त-बिंदु का है नाद,
अहर्निश तुम हो प्रफुल्लित, रहो निरामय,
सुनो मन अब यह कर लो निश्चय,
न होगे विचलित,मिले जय-पराजय । "
बहुत बढ़िया आव्हान !!!
जवाब देंहटाएंआदरणीया अर्चनाजी, बहुत बहुत धन्यवाद !!
हटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएं