सपनों के रेशम से
बुनती है,
अवसरों के कोनों में,
सतरंगे झिलमिलाते
पारदर्शी ताने-बाने,
समय की संचित धूल से,
आँखों में वो
लगते हैं किरकिराने,
लगती है कुलबुलाने
मन की मकड़ी !
कविता : © #अमितकुमारनेमा
छायाचित्र साभार : -
NGS Picture ID:171362/ Orb weaver spider; photo by Dick Durrance II
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें